Maharajganj

सास बहू में हुआ विवाद... समझाने गए पुलिसकर्मी से बदसलूकी, बहु को घसीटते हुए ले गए पुलिसकर्मी, वीडियो वायरल

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : जिले के घुघली थाना क्षेत्र के गोपाला में आज सास बहू के बीच भारी विवाद हो गया। सूचना पर पहुंचे दो पुलिसकर्मियों से लोगों द्वारा धक्का मुक्की किया गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिसकर्मियों से धक्का मुक्की के बाद मौके पर दो थानों की पुलिस पहुंची। सीओ ने मोर्चा संभाला और उग्र हुए ग्रामीणों को शांत कराया। वहीं विवाद में घायल बहु को कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा हाथ पैर को पकड़कर घसीटते हुए ले जाने का भी एक वीडियो वायरल हुआ है

ये है मामला 

घुघली थाना क्षेत्र के गोपाला गाँव के रहने वाले सौजन अली अंसारी का गाँव में दो जगह मकान है। गांव के अंदर वाले घर में बहू व बेटा रहते हैं। बताया जा रहा है कि आठ साल पहले शादी हुई लेकिन अभी तक औलाद नहीं है। सास-ससुर परिवार के अन्य सदस्यों के साथ गाँव वाले दूसरे मकान जो सड़क किनारे है उस मकान में रहते हैं। पुलिस का कहना है कि इस मकान को लेकर पारिवारिक विवाद न्यायालय में विचाराधीन है। 

बहु दूसरे मकान में रहने के लिए पहुंची, जिसके बाद हुआ विवाद

बताया जा रहा है कि रविवार को बहू सड़क वाले मकान में रहने के लिए पहुंच गई। इस दौरान सास-ससुर ने विरोध जताया। कुछ देर बाद विवाद मारपीट में बदल गया। घटना की सूचना पर पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। जहां पुलिसकर्मियों ने परिजनों को समझाने का प्रयास करने लगे। वायरल हुए वीडियो में कुछ महिलाएं एक पुलिस कर्मी से आक्रोशित हो गई और बातचीत करते हुए दिख रही हैं। बातचीत के दौरान एक महिला ने सिपाही से धक्का-मुक्की करने लगी। 

दो थानों की फ़ोर्स ने संभाला मोर्चा

पुलिस से विवाद की सूचना पर घुघली एसओ देवेन्द्र सिंह व कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार रॉय फोर्स के साथ गांव में पहुंचे। सीओ सदर अजय सिंह चौहान भी पहुंचे। इसके बाद स्थिति सामान्य हुई। घायल सास-बहू को इलाज के लिए घुघली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील